कहानी सुनो लिरिक्स । Kahani Suno 2.0 Lyrics in Hindi

कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था.

दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
तेरे चाहत में कितना फ़साना हुआ|

तेरे आने के खुशबु, तेरे जाने का मंज़र
तुझे मिलना पड़ेगा, अब ज़माना हुआ!

सदायें सुनो, हाँ ..जफ़ाएं सुनो|
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!

है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनायें,
तेरे हाथों पे मेहँदी अपने नाम के सजाये|
तेरे लेले बलाए, तेरे सदके उतारे
है तमन्ना हमें तुम्हें अपना बनायें|

नहीं मुश्किल वफ़ा, ज़ारा देखो यहाँ

तेरे आँखों बस्ता है मेरा जहाँ|
कभी सुन तो जरा जो मैं कह ना सका

मेरे दुनिया भी हो, तुम ही असरा|

दुआओं सुनो सजाए सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
मुझे प्यार हुआ था,प्यार हुआ था,प्यार हुआ था,

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

कुमार विश्वास की टॉप शायरियां । Kumar Vishwas Top Shayari in Hindi

अपनी दुनिया, अपनी धुन मेंखो जाऊं तो क्या होगा...

टॉप ट्रेंडिंग

कहने की जरूरत नहीआना ही बहुत हैंमाँ काली के...

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ासमेटेगा मुझको तू बता...

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...