“लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी ”
ऐ वतन, मेरे वतन
ऐ वतन आबाद रहे तू
आबाद रहे तू
आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू
मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन..
ऐ वतन मेरे वतन..
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से
पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू
पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन..
ऐ वतन मेरे वतन..
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहा रहू जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन ऐ वतन..
मेरे वतन मेरे वतन..
आबाद रहे तू, आबाद रहे तू
ऐ वतन मेरे वतन
आबाद रहे तू..