चुनिंदा भाईगिरी शायरी स्टेट्स । Best Bhaigiri Shayari Status in Hindi

उस जगह पर हमेशा
खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी की लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते है !!

“कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है”

तू जहां कहेगा तेरा भाई वहां खड़ा है और
गिनती भूल जायेगा भाईचारा इतना बड़ा है।

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है.

तेरी अकड़ मेरे पैर की धुल,
हम साहब हैं बेटा ये मत भूल.

हम दबंग तो हैं ही पर ज़रूरत
पढ़ने पर भाईगिरी भी दिखाते हैं.

टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

किसी को इतना भी मजबूर ना करो
कि उसकी ख़ामोशी टूटे,
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे .

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

जिंदगी बदल देने वाली 7 आदतें । 7 Life Changing Habits in Hindi

1.रोज अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत...

इंसानियत का कद – Insaniyat or Hesiyat Par Shayari Status in Hindi

इंसानियत का कद हमेशाहैसियत से बड़ा होता है !!

टॉप ट्रेंडिंग

▪️ सत्कर्म करें, अहंकार नहीं ▪️एक बार की बात...

दुनियां में झूठे लोगों कोबड़े हुनर आते हैंसच्चे लोग...

अगर तुम अजनबी हो तोलगते क्यों नहीं,और अगर मेरे...