तेरी सिर्फ एक झलक ने
खरीद लिया हमें
बहुत गुमान था हमें कि
हम बिकने वालों में से नहीं है

करने हैं तेरे दिल पर
एक बार दस्तख़त
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ
तू मेरे नाम है

चलो मर जाते हैं हम तुमपे
लेकिन ये बताओ, दफन
बाहों में करोगे या सीने में

ज़िन्दगी के उलझे हुए
सवालों से निकल जाऊँ
मैं बर्फ हूँ, तू छू ले तो
पानी हो जाऊँ
