मैं आपको बता दूँ,
कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे
वो गुरू के ही समान है.
बन्द हो जाएँ सब दरवाजे,
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही,
जीवन जीना सिखाते हैं गुरू.
जीने की जो शिक्षा देता, कर देता कल्याण,
शिक्षक तो होते ऐसे, जैसे हों भगवान।
कल्याण उसी का होता है जो गुरु की शरण में जाए
मानव की क्या बात करें माटी सोना बन जाए।
अनजान नहीं वो किसी चीज से
उसका ज्ञान बहुत ही व्यापक है,
जो संसार को सभ्य बनाये
कहलाता वही अध्यापक है।
एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है
जो खुद को जलाकर दूसरों के लिए प्रकाश करता है।