है प्रभु, मेरी दुआओं का असर इतना रहे कि
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
भाई की मौजूदगी बिलकुल
सूरज की तरह होती है,
गर्म जरूर होता है
पर न हो तो अंधेरा छा जाता है !
दूसरे की बहन के बारे में
उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में
सुन सको !
वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं!
किसी के ज़ख़्म पर
चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो
राखी कौन बाँधेग !
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।
प्रीत के धागों के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे अच्छा होता हैं,
भाई बहन का प्यार,
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता हैं,
यह पावन त्यौहार…
अपनी दुओं में जो,
उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो खुद से पहले,
बहन की फ़िकर करता है !!