चमचा जिस बर्तन में रहता है
उसे खाली कर देता है,
इसलिए चमचों से सावधान ।

देर से घर पहुंचा तो
पतन्नी ने पूछा खाना खाओगे
या आज भी
तलवे चाटकर आये हो
कमांडो से भी ज्यादा खतरनाक
ट्रैनिंग होती है चमचों की
दिन-रात जलील होने के बाद भी
देशहित की बात नहीं करेंगे
चमचे कभी वफादार नहीं होते
और वफादार कभी चमचे नहीं होते