एक शायरी लिखी है लिरिक्स । Ek Shayari likhi hai lyrics in hindi | Munawar Faruqui 

एक शायरी लिखी है,
कभी मिलोगी तो सुना वुंगा,
तेरी सीरत साफ शीशे की तरह,

मेरे दामन में दाग हज़ारों है,
तू नायाब किसी पत्थर की तरह,
मेरा उठना बैठना बाजारो में है,
तेरी मौजूदगी का एहतराम कर भी लूं,

जब होगा रूबरुह तो ये जज्बात कहाँ चुपा वुंगा,
एक उमर लेके आना,
मैं खाली किताबे ले आउंगा,
तोड़ कर लाने के वादे नहीं,

मैं अपनी कलम से सितारे सजावुंगा ,
मेरी सब्र की इंतहा पर शक कैसा,
मैंने तेरे आने जाने पे ता उमर लिखी है,
ज़मीन पर कोई खास नहीं मेरा,

तू एक बार क़ुबूल कर,
मैं अपने गवाहों को आसमान से बुलाऊंगा एक शायरी लिखी है,
कभी मिलोगी तो सुना वुंगा..!”

– मुनव्वर फारुकी

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

रामधारी सिंह दिनकर के अनमोल विचार | Ramdhari Singh Dinkar Quotes in Hindi

इच्छाओं का दामन छोटा मत करो ,जिंदगी के फल...

टॉप ट्रेंडिंग

कहने की जरूरत नहीआना ही बहुत हैंमाँ काली के...

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ासमेटेगा मुझको तू बता...

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...