जैसे तैसे रात कटी है दिन कैसे ये गुजरेगा,
लगता है ये जलता सूरज आज जमीन पर उतरेगा.
तापमान तो सिर्फ AC वालों के लिए बड़ा है साहब,
सीमा पे जवान, खेतों में किसान आज भी डटे हुए हैं!
धूप का सफ़र था और पैरों में थकान,
मैं कैसे रूकता क्योंकि बाकी थी मेरी उड़ान.
Garmi Jokes in Hindi
गर्मी और बेइज्जती जितनी,
महसूस करो उतनी लगती है.
आजकल बच्चों को गर्मी ना लगे
इसलिए मां-बाप AC लगवा देते हैं,
हमारे बचपन में गर्मी लगती थी तो
बच्चों को गंजा करवा देते थे।
Garmi Status Image in Hindi

कोई ज्ञान नहीं बांटेगा – गर्मी जोक्स
कोई ज्ञान नहीं बांटेगा गर्मी बहुत है
बांटना ही है तो नींबू पानी या लस्सी बांटो