लेटेस्ट

Homeदोहेगुरु (शिक्षक, अध्यापक) और शिष्य (विद्यार्थी) पर दोहे । Guru,...

गुरु (शिक्षक, अध्यापक) और शिष्य (विद्यार्थी) पर दोहे । Guru, Shikshak, Teacher or Shishya, Students Par Hindi Dohe

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,
गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट।
अंतर हाथ सहार दै,
बाहर बाहै चोट॥

यह भी पढ़ें – Teachers Day 2022: Shikshak Diwas ki Hardik Shubhkamnaye Image, Poster, Banner in Hindi

गुरु मन में बैठत सदा, गुरु है भ्रम का काल,
गुरु अवगुण को मेटता, मिटें सभी भ्रमजाल।

गुरु पारस को अन्तरो,
जानत हैं सब संत।
वह लोहा कंचन करे,
ये करि लेय महंत॥

यह भी पढ़ें – शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई संदेश

गुरु अमृत है जगत में, बाकी सब विषबेल,
सतगुरु संत अनंत हैं, प्रभु से कर दें मेल।

गुरु शरणगति छाडि के,
करै भरोसा और।
सुख संपती को कह चली,
नहीं नरक में ठौर॥

यह भी पढ़ें – शिक्षक दिवस पर शायरी सुविचार स्टेट्स – Teachers Day Shayari Status Quotes in Hindi

गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।

गुरु समान दाता नहीं,
याचक सीष समान।
तीन लोक की सम्पदा,
सो गुरु दिन्ही दान॥

हम भी पांहन पूजते, होते रन के रोझ।
सतगुरु की कृपा भई, डार्या सिर पैं बोझ॥

गुरु आज्ञा मानै नहीं,
चलै अटपटी चाल।
लोक वेद दोनों गए,
आए सिर पर काल॥

कबीर माया मोहिनी,
जैसी मीठी खांड।
सतगुरु की किरपा भई,
नहीं तौ करती भांड॥

सतगुरू की महिमा अनंत,
अनंत किया उपकार।
लोचन अनंत उघाडिया,
अनंत दिखावणहार॥

Explore More - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

Related Posts

टॉप ट्रेंडिंग