“माँ” शब्द अपने आप में ही एक सुकून है,
जिसे कहने मात्र से ही सारे दुःख, परेशानियाँ दूर हो जाती है,
भगवान का दूसरा रूप है “माँ”
माँ के चरणों में ही है चारों तीरथ,
माँ से ही है जीवन सार्थक
सभी मातृशक्ति को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है
माँ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मातृ दिवस के अवसर पर देश के सभी माताओं को नमन और उनका अभिनंदन इन्हीं के योगदान से समाज को जीवन के संस्कार और विचार प्राप्त हुए हैं विश्व मातृ दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं #HappyMothersDay
मातृ दिवस के अवसर पर समस्त माताओं को सादर नमन व हार्दिक शुभकामनाएं। माँ की ममता अनमोल है, हर परिस्थिति में बच्चे के लिए माँ के आशीर्वाद से बढ़कर और कुछ नहीं होता। #MothersDay
माँ हमेशा हमारे लिए एक दुआ की तरह होती है, जो हमारी हर मुश्किल को आसान कर देती है। #HappyMothersDay
समाज को जीवन के संस्कार और विचार देने वाली विश्व की समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
माँ हमारी पहली गुरुकुल होती है। उनके प्यार और स्नेह से हम जीवन की सही दिशा में चलते हैं। हमेशा उनकी सेवा करना चाहिए। #HappyMothersDay
आपको हमेशा आभार रहेगा, माँ। आपने हमें इतना प्यार दिया है जो हमें जिंदगी भर के लिए काफी है। #HappyMothersDay
माँ का प्यार दुनिया का सबसे बड़ा प्यार होता है। आज उस प्यार का दिन है। हमेशा अपनी माँ का सम्मान करें और उन्हें खुश रखें। #HappyMothersDay
Happy Mothers Day Wishes Poster Images

