130+ Instagram 2 Line Shayari In Hindi: रील्स के लिए शायरी

Instagram 2 Line Shayari: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो Insagram पर अपनी भावनाओं को चंद शब्दों में बयाँ करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए “Instagram 2 Line Shayari in Hindi” का बेहतरीन कलेक्सन लेकर आये हैं। ये Instagram 2 Line Shayari आपके Instagram post, reels, और bio को और भी खूबसूरत बना देंगी।

चाहे वह love हो, attitude हो, या sad life शायरी, इस ब्लॉग पोस्ट में आपके हर मूड के लिये आपको बेहतरीन 2 Line Instagram Shayari मिलेगी। आप इन शायरियों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपनी प्रोफाइल को एक नया रंग दें सकते हो और फॉलोवर्स को बढा सकते हो।

तो आइये, हमारी “Instagram 2 Line Shayari in Hindi” को चेक करें अपनी Instagram प्रोफाइल को अच्छी शायरी से अपडेट रखें।

130 Amazing Instagram 2 Line Shayari in Hindi for Post, Bio, & Reels

तो दोस्तों, यह रहे हमारे चुनिंदा Best Instagram 2 Line Shayari In Hindi जिनको आप अपने Instagram Post, Bio, या फिर Reels में डालकर अपने Instagram Profile को अपडेट कर सकते हैं और अपने Followers को प्रभावित कर सकते हैं।

Best Attitude Instagram 2 Line Shayari in Hindi

Best Attitude Instagram 2 Line Shayari in Hindi

1. सहीं वक्त पर करवा देंगे हदों को अहसास, 

कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।


2. तुम्हारी सोंच में बुरे हैं हम,

तो सोंचो तुम्हारी सोंच कितनी बुरी होगी।


3. अकड़ तोड़नी है मुझे उन मंजिलों की,

जिनको अपनी ऊंचाई पर गुरूर है।


4. कुछ लोग खुदको शेर समझते हैं… पर हम वो इंसान है,

जो शेरो को भी कुत्ते जैसे घुमाते हैं।


5. मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मौजुर है,

लेकिन धोख देने वालो को मैं दोबारा मौका नहीं देता।


6. दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,

लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर।


Best Attitude Instagram 2 Line Shayari in Hindi 2

7. अंदाज़ लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,

तुम बस उतना ही जानते हो जितना हमने बता रखा है।


8. जो बोलना है समने बोला करो,

पीठ पीछे कुत्ते भोंकते हैं।


9. औकात से ज्यादा इज्जत दी जाए,

तो कुत्ते काटने लग जाते हैं।


10. ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,

वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है।


11. शरीर देखकर अंदाजा मत लगाना जनाब,

क्योंकि जगर खून में होता है, शरीर में नहीं।


12. जिंदगी में अगर खुश रहाना है,

तो अपने काम पर फोकस करो, लोगो की बकवास पर नहीं।


13. तुम लाख कोशीश करो मुझे हराने की,

जब जब बिखरा हूँ, दुगुनी रफ्तार से निखरा हूँ।


14. खुद की पहचान बनाने में जो मज़ा है,

वो किसी की परछाई बनने में नहीं।


15. समय कई जख्म देता है,

इसलिए घड़ी में फूल नहीं कांटे होते हैं।


16. मुझे नहीं चाहिए किसी से जबरदस्ती वाला साथ,

मैं अगर हाथ पकड़ूँ तो पकड़ उसकी भी होनी चाहिए।


17. हम भी नही पहचानते उनको,

दौलत का घमंड हो जाता है जिनको।


18. छोड़ दिया तो छेड़ता नही,

और छेड़ दिया तो छोड़ता नहीं।


19. कहने के लिए तो जिन्दगी में रिश्ते बहुत हैं,

पर अपना कोई भी नहीं।


20. तुम गरदन झुकाने की बात करते हो,

हम वो हैं जो आंख उठाने वालो की गरदन परसाद में बांट देते हैं।


21. मेरे मां-बाप ने मुझे बचपन में कभी गुडिया से खेलने नहीं दिया,

ताकि मैं से सीख सकूं की लड़किया खेलने की चीज नहीं होती।


22. तेरी अकड़ की रस्सी जल जायेगी,

क्योंकि मेरी पकड़ में आग है।


23. देर से आऊंगा,

लेकिन चर्चे कराकर जाऊंगा।


24. शेर अपना शिकार करते हैं,

और हम सिर्फ Attitude से वार करते हैं।


Best Attitude Instagram 2 Line Shayari in Hindi 3

25. खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,

क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।


26. अगर तेवर ना दिखाओ,

तो लोग आंखे दिखाने लग जाते हैं।


27. हर चीज उठाई जा सकती है,

पर गिरी हुई सोंच नहीं।


28. दिल बडा करो,

बातें तो सभी सक लेते हैं।


29. कुछ लोग सब कुछ सीख जाते हैं,

बस तमीज नहीं सीख पाते।


30. इज्जत दो इज्जत लो,

नवाब होगे तुम अपने घर में।


31. हर एक चीज की खुबसूरती होती है,

लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।


32. औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,

लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है।


33. अंदाज़ थोडा अलग रखता हूँ,

शायद इसलिये मैं लोगों को गलत लगता हूँ।


34. लव, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,

अपनी ज़िन्दगी में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।


35. मैं चीज Original तू जाली Note है,

तेरी Body से ज्यादा मेरी Dp Hot है।


Deep Meaning Instagram 2 Line Shayari in Hindi

Deep Meaning Instagram 2 Line Shayari in Hindi

1. जरूरी नहीं की अच्छी बातें करने वाला हर इंसान अच्छा हो,

आजकल साजिश रचने वाले भी अहुत मीठा बोलते हैं।


2. ज़िंदगी की राहों में मिल जाएंगे हमसफ़र बहुत,

पर अपने साए की तरह कोई नहीं।


3. हम रोज सोंचते हैं जो होगा देखा जायेगा,

फिर जो होता है वो हमसे देखा नहीं जाता।


4. ख़्वाबों की दुनिया में खो जाना भी अच्छा है,

हकीकत की जमीन बहुत सख्त होती है।


5. जब वक्त फसला लेता है तो,

जज को भी अपने लिये वकील कड़े करने पड़ते हैं।


6. तूफ़ानों से लड़ने की हिम्मत रखते हैं,

हम तो वो मुसाफ़िर हैं जो मंज़िल से डरते नहीं।


7. कौन देता है उम्र भर सहारा,

लोग जनाजो में भी कंधे बदलते रहते हैं।


8. दिल की आवाज़ सुननी है तो ख़ामोशी को सुनो,

शोर में अक्सर सच्चाई खो जाती है।


9. निगाहों से भी चोट लगती है ज़नाब,

ज़ब कोई देखकर भी अनदेखा कर देता है।


10. चाहतें बदल जाती हैं वक्त के साथ,

पर किसी का वक्त कभी नहीं बदलता।


11. यह मासूमियत का कौन सा अन्दाज है,

काट के पर कहते हो आज़ाद हो तुम।


12. खुश रहना है तो दूसरों से उम्मीदें मत रखो,

अपनी ख़ुशी खुद ही ढूँढनी होती है।


13. किसी का इंतजार करना आसान नहीं,

पर इंतजार में ही प्यार की असलियत होती है।


14. लोग पत्थर के बुतो को पूजकर भी मासूम रहे,

हमने एक इंसान को चाहा और गुनहगार हो गए।


15. अच्छे लोग हमेशा दिल में रहते हैं,

जुबान पर तो अक्सर मतलब के रिश्ते होते हैं।


16. जिस इन्सान को हमें खोने का डर ही ना था,

उस इंसान को हमारे ना होने का अफसोस क्या होगा।


17. सच्ची मोहब्बत का असर कभी नहीं मिटता,

दिल से दिल का रिश्ता कभी नहीं टूटता।


18. उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा,

अगर वो परेशां हो तो हमें नींद नहीं आती।


19. कभी-कभी ख़ामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है,

और लफ़्ज़ भी अक्सर धोखा दे जाते हैं।


20. तू होगा किसी और के लिये समंदर-ए-इश्क,

हम तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुजर जाते हैं।


21. दिल की बातें दिल में ही रह जाती हैं,

शायद इसलिए ही दिल टूट जाता है।


22. कुछ चीज़े वक़्त पर छोड़ देनी चाहिए,

तभी ज़िन्दगी आसान लगती हैं।


23. जब भी उदास हो जाओ तो रो दिया करो,

चेहरे पढ़ना अब भूल गये हैं लोग।


24. एक ही इंसान पर लूटा दे जो ज़िंदगी अपनी,

ऐसे लोग अब किताबों में ही मिला करते हैं।


25. ज़िंदगी के इम्तहान इतने पक्के होते हैं,

कि इंसान को पक्का बनाकर ही दम लेते हैं।


26. रोज रोज जलते हैं फिर भी खाक न हुए,

अजीब है कुछ ख्वाब भी, बुझकर भी राख न हुए।


27. गहराइयों में डूबकर हमने खुद को पाया है,

हर दर्द के बाद हमने एक नया सवेरा पाया है।


28. दिल की गहराइयों में छुपे अरमान हैं,

हर खुशी में भी छुपे कुछ ग़म के निशान हैं।


29. तूफानों से खेलकर ही हमने जीना सीखा है,

हर मुश्किल के बाद एक नया रास्ता देखा है।


30. रिश्ते वो नहीं जो दुनिया को दिखाए जाते हैं,

रिश्ते तो वो हैं जो दिल से निभाए जाते हैं।


Best Love Instagram Post Shayari 2 Line in Hindi

Best Love Instagram Post Shayari 2 Line in Hindi

1. सुनो जान, तुम मेरी जिद नहीं हो जो पूरी हो,

तुम मेरी धड़कन हो जो मेरे लिए जरूरी हो।


2. किन शब्दों में लिखूं तेरी कमी को,

बस तेरे बिना हर दिन अधूरा स लगता है।


3. एक आदत सी लग गई है,

हर वक्त तुम्हे याद करने की।


4. तुम साथ हो तो कोई और चाहिये भी नही,

मेरे लिए तो बस तुम ही बेहतरीन हो।


5. फिज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार का छलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हे, मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।


6. कई दफा ये दिल तुझी याद करता है,

खुदसे ज्यादा ये तुझसे प्यार करता है।


7. हम वो नहीं जिसके ज़िंदगी में 36 आयेंगे 36 जायेंगे,

हम वो हैं जिसे एक बार मोहब्बत हो गयी तो उमर भर के लिये उसी के हो जायेंगे।


8. अब हमें भी मोहब्बत का एहसास हो रहा है,

एक अजनबी अब हमारे लिए खास हो रहा है।


9. देखकर तुझे मैं हर वक्त मदहोश हो जाता हूँ,

तेरी तारीफ किये बिना मैं रह नहीं पाता हूँ।


Best Love Instagram Post Shayari 2 Line in Hindi

10. आपकी हर अदा हमारे दिल को बहुत भाता है,

गुस्से में भी हमें आप पे प्यार आता है।


11. उसने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं,

मेने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी।


12. इन आंखों में जब तेरा दीदार हो जाता है,

दिन कोई भी हो मेरा तो त्योहार हो जाता है।


13. तेरी खुशी से बढकर कुछ भी नहीं है,

रोज दुआ करता ऊन कि तू कभी उदास न हो।


14. अजीब है तेरी यादों का सिलसिला,

कभी एक पल, कभी पल पल, कभी हर पल।


15. आधे से कुछ ज्यादा है, पूर से कुछ कम,

कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, कुछ हम।


16. कुछ लोग तोहफे भी कमाल के देते हैं,

उदासियां, तनहाइयां, इज्जतें, और इंतेजार।


17. मैं सुबह तो मेरी शाम हो तुम,

मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।


18. तेरी आंखों में नशा है,

तभी मेरा दिल तुझपे फिदा है।


19. मैं पागल सा हो गया हूँ तेरे इंतजार में,

सब कुछ भूल बैठा हूँ तेरे इंतजार में।


20. सुबह होने के बाद फिर हो जाती है शाम,

सबसे खुबसूरत है तू मेरी जान।


21. खुदा करे तेरा हाँथ आ जाए मेरे हाँथ में,

उम्र बीत जाए मेरी तेरे साथ में।


22. तुम्हारी नूर से हमारी ज़िंदगी रौशन हुयी है,

तुम्हारी खुशबू से हमारी ज़िंदगी महक गयी है।


23. प्यास तो पानी से ही बुझेगी मैं शराब का क्या करूंगा,

तुम्हारी कमी तुमसे ही पूरी होगी मै किसी और का क्या करूंगा।


24. साथ अगर हमसफर हो तो,

डगमगाते हुये भी सभल जाते है कदम।


25. मौसम वही सर्दियों का चल रहा है,

तुमसे मिलने को ये दिल मचल रहा है।


26. एक बात है मेरी दिल में जो आज तुमको बताना जरूरी है,

सच कहूँ मेरी जान तुम्हारी बिना मेरी कहानी अधूरी है।


27. बेपनाह मोहब्बत है तुमसे,

तुमको खोने का डर ही शायद मेरी कमजोरी है।


28. ये दिन तुम्हारा हो गया है,

तुम्हारे लिये ही कहीं खो गया है।


29. अगर तुमको भी है मुझसे मोहब्बत तो इजहार कर दो,

अपना दिल हमेशा के लिए मेरे नाम कर दो,

अगर नहीं है तुम्हारे दिल में मोहब्बत,

तो ये लो मेरा दिल इसके टुकड़े हजार कर दो।


30. दूर नहीं गया हूँ मै तुमसे कभी जाना, बस यही तेरे आस-पास ही रहता हूँ,

तुम हो कि दिल की बात छुपा लेती हो, और मै हूँ कि दिल की बात कह देता हूँ।


31. बहुत ही कशिश थी तेरी आंखों में, इशारो में ही मेरा दिन चुरा ले गई,

क्या हुआ है जब तक समझ पाता, करके घयल मुझे अपना बना गई।


32. तुम्हे देने के लिये मेरे पास कुछ भी नहीं,

पर जब भी तुम मुस्कुराओ दिल से तो ये जानना की मेरी दुआ रंग लायी है।


33. तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ, तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,

मेरी ज़िंदगी में क्या अहमियत है तेरी, ये लब्ज़ों में नहीं बस पास आकर बताना चाहता हूँ।


34. फिदा हो जाऊं तेरी किस-किस अदा पर,

अदायें लाख तेरी, बेताब दिल एक मेरा…।


35. जीते रहो तुम मेरी मोहब्बत के साथ,

मै तो बस देखता रहूँगा तुम्हारे साथ।


Best Sad Shayari Life Instagram 2 Line in Hindi

Best Sad Shayari Life Instagram 2 Line in Hindi

1. सच कहा था किसी ने अकेले रहना सीख लो,

रिश्ते कितने ही मजबूत हो, साथ छोड़ ही जाते हैं।


2. इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, 

लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता,

गलतफेहमी रहती है थोड़ी दिन,

फिर इन आंखों में आंसुओं से सिवा कुछ नहीं होता।


3. पढना तो हम भी चाहते थे बहुत,

मगर उसके दिल में मेरे लिए कुछ लिखा ही नहीं था।


4. ये बात और है कि तकदीर भी लिपट के रोई,

वरना बाजू तो हमने तुम्हे देखकर ही फैलाए थे।


5. हर बार मुकद्दर को कुसुरवार कहना अच्छी बात नहीं,

कभी कभी हम उन्हे भी मांग लेते हैं जो किसी और के होते हैं।


6. ना कोई वादा रहा ना कोई हिस्सा रहा,

मैं टूट कर बिखरता रहा यही मेरा किस्सा रहा।


7. हंसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा,

पर कोई हुनर काम ना आया जब नाम तेरा आया।


8. यूं सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ों में,

जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।


9. मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की कीमत,

मेरे अपनो ने मुझे मुफ्त में दिया है।


10. उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो,

मैंए तो सोंचा था दिल ही तोडोगी, पर तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।


Best Sad Shayari Life Instagram 2 Line in Hindi

11. बस एक ही बात ने मुझे रूला दिया,

किसी गैर के लिए तुमने मुझे भुला दिया।


12. आंसुओं का कोई वजन नहीं होता,

लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।


13. हूस्न वाले जब तोडते हैं दिल किसी का,

बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम।


14. नींद सोती रहती है बिस्तर पर,

और हम सोते भी टहलते रहते हैं तेरी यादों में।


15. मरने वाले को रोने वाले हजारो मिल जायेंगे,

मगर जो जिंदा है उसे समझने वाला एक भी नहीं मिलता।


16. दिल की दुनिया तो अजीब है,

यहां हर कोई अकेला ही रहता है।


17. प्यार कभी ना करो इंस्टाग्राम वाली से, रोते रोते आंखे थक जायेंगे,

प्यार करो पड़ोसी से, खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।


18. कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, 

हजारो लोग है मगर फिर भी अपना कोई नहीं।


19. हिम्मत से सच कहो तो बुरा मानते हैं लोग,

अब रो रो के कहने की हिम्मत ना रही।


20. ऐसी भी बेरूखी देखी है हमने,

कि लोग आप से तुम, तुम से जान, और जान से अनजान बन जाते हैं।


21. जिंदगी में जो भी हासिल करना हो उसे वक़्त पर हासिल करो,

क्यूंकि जिंदगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती हैं।


22. बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,

वो अश्क जो आंखों से गिर नहीं पाते हैं।


23. तू अगर समझता दर्द मेरा तो मुझे इतने गम न देता,

रख के मुस्कान अपने चेहरे पर मुझे आँखें नम न देता।


24. लाइफ में कुछ ऐसे इंसान भी मिलते है,

जिन्हें चाह सकते हैं पर पा नहीं सकते।


25. न दिल को लगाते न हैरान होते,

काश हमें बेवफाओं की पहचान होते।


26. अपना वक्त बर्बाद नहीं करना,

जो चला गया उसको कभी याद नहीं करना।


27. उम्मीदे तो बहुत हैं जिंदगी में,

पर सबका एक ही अंत होता है।


28. जिसे चाहा था मतलब से भी ज्यादा,

उसने तो चाहत का मतलब ही बदल दिया।


29. वक्त लगेगा तुझे भुलाने में,

यही सोंच रहा हूँ मैं कई सालों से।


30. कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सके,

तेरा नाम भी उन्ही ख्वाहिसों में है।


Conclusion

यह थे “130 Best Instagram 2 Line Shayari in Hindi” जो न केवल आपकी Instagram प्रोफाइल को खूबसूरत बनाएगी बल्कि आपके भावनाओं को गहराई से व्यक्त करती हुई आपके फॉलोवर्स के दिलों को भी छू जायेगी।

आशा करते हैं कि आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट “Instagram 2 Line Shayari in Hindi” अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करे और ऐसे ही हिंदी शायरी पढ़ने के लिये हमारे वेबसाईट को फोलो जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top