कहने की जरूरत नही
आना ही बहुत हैं
माँ काली के भक्ति में
तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं
–जय माता दी–
माँ तेरी चौखट पर
शीश हम झुकाते है
तेरी रहमत ही है
की हम मुस्कुराते हैं
–जय माता दी–
माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.
–जय माता दी–
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
–जय माता दी–