तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।

Judai 4 Lines Shayari
कभी देखो हस्र किताबो का पढ़ाई के बाद,
कभी देखो हस्र दीवानों का जुदाई के बाद,
बड़ा मुश्किल होता सच्ची मोहब्बत करना,
साथ नही छूटता है दिलवर का बड़ी से बड़ी तबाही के बाद।।