Homeकहानियांकठिनाइयों से ना घबराएं - प्रेरणादायक हिंदी कहानी

कठिनाइयों से ना घबराएं – प्रेरणादायक हिंदी कहानी

बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति बनाने के लिए एक बहुत अच्छा पत्थर मिल गया।

वो पत्थर लेके वापस घर आते वक्त रास्ते में से एक ओर पत्थर साथ उठा लाया। घर आकर उसने अच्छे वाले पत्थर को मूर्ति बनाने के लिए हथौड़ी और छेनी से उस पत्थर पर कारीगरी करने लगा।

जब शिल्पकार की छेनी और हथौड़ी से पत्थर को चोट लगने लगी तो पत्थर ने दर्द से कराहते हुए शिल्पकार से बोला, “अरे भाई मेरे से यह दर्द सहा नहीं जाता, ऐसे तो मैं बिखर जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर की मूर्ति बना दो ना प्लीज़।”

उस पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गई। उसने उस पत्थर को छोड़कर दूसरे पत्थर की गढ़ाई करनी शुरू कर दी। दूसरे पत्थर ने कुछ भी नहीं बोला। शिल्पकार ने थोड़े ही समय में एक प्यारी सी भगवान की मूर्ति बना दी।

पास के गांव के लोग तैयार मूर्ति को लेने के लिए आए। मूर्ति को लेकर निकलने वाले थे लेकिन उन्हें ख्याल आया कि नारियल फोड़ने के लिए भी एक पत्थर की जरूरत होगी तो वहां पर रखा पहले वाला पत्थर भी उन्होंने अपने साथ ले लिया।

मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और पहले वाले पत्थर को भी सामने रख दिया।

मंदिर में जब भी कोई व्यक्ति दर्शन करने आते तो मूर्ति पर फूल माला चढ़ाते, दूध से नहलाते और उसकी पूजा करते। और सामने वाले पत्थर पर नारियल फोड़ते हैं।

अब पहले वाले पत्थर को हर रोज दर्द सहना पड़ता था।

उसने मूर्ति वाले पत्थर से कहा,”तुम्हारे तो मजे है। रोज फूल माला से सजते हों, रोज तुम्हारी पूजा होती हैं। मेरी तो साला किस्मत ही खराब हैं। रोज लोग नारियल फोड़ते हैं और मेरे को दर्द सहना पड़ता है।”

पहले वाले पत्थर की बात सुनकर मूर्ति बने पत्थर ने कहा,”देख दोस्त अगर उस दिन तूने शिल्पकार के हाथ का दर्द सहा होता तो आज तुम्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता और तुम मेरी जगह पर होते। लेकिन तुमने तो थोड़े से समय के दर्द को ना सहकर आसान वाले रास्ते को चुना। अब तुम उसका नतीजा भुगत रहे हो।

शिक्षा : हमारे जीवन में भी कई कठिनाइयां आती है बहुत सारा दर्द भी झेलना पड़ता है लेकिन हमें इनसे डरकर पीछे नहीं हटना है, इनका डटकर मुकाबला करना है। यह विपरीत परिस्थितियां हमें और ज्यादा मजबूत बनाएगी जिससे हम अपनी मंजिल के और ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे…!

Explore More - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

Related Posts

सम्मान की इच्छा – कृष्ण और अर्जुन की कहानी ।...

एक बार की बात है कि श्री कृष्ण और...

मन का दर्पण – गुरु और शिष्य की कहानी ।...

एक गुरुकुल के आचार्य अपने शिष्य की सेवा से...

अक्सर पुरूष चकित रहते हैं कि प्रेमिका इतनी स्वीट और...

तो सुनो- बारिश में प्रेमिका को उधार की बाईक...

सत्कर्म करें, अहंकार नहीं – श्री कृष्ण व अर्जुन संवाद...

▪️ सत्कर्म करें, अहंकार नहीं ▪️एक बार की बात...

टॉप ट्रेंडिंग

▪️ सत्कर्म करें, अहंकार नहीं ▪️एक बार की बात...

एक गुरुकुल के आचार्य अपने शिष्य की सेवा से...

एक बार की बात है कि श्री कृष्ण और...

अत्यंत गरीब परिवार का एक बेरोजगार युवक नौकरी की...

एक राजा वन में शिकार पर निकला था। रास्ता...