किसान और खेती बाड़ी पर शायरी, सुविचार, स्टेट्स । Kisan (Farmers), Kheti Badi (Agriculture) Shayari Status Quotes by Sunil Sushila Sharma

मैंने किसान से बड़ा कोई चित्रकार नहीं देखा
जो मिटटी से जीवन में रंग भर देते है !
और खेतो से बड़ा कोई बैंक नहीं देखा
चंद दानों के बदले में पूरा घर भर देते है !

खेतो में हरियाली किसान से है
देश में खुशहाली किसान से हैं
ये जो देख रहे हैं ना रोशनी बाजारों में
ये खूबसूरत सी दीवाली किसान से हैं

जब खेतो में मेरे किसान का पसीना बिखरता है
तब जा कर रंग आपके बाजारों का निखरता है

कभी जमीन के एक टुकड़े पर कुछ उगा कर देखो
समझ जाओगे किसान का दर्द एक बार खेत में हल चला कर देखो
कभी जाड़े की रातों में खेतों के पानी में गल कल देखो
समझ जाओगे किसान की मेंहनत तपती धुप में कभी जल कर देखो !!

नहीं हुआ है अभी सवेरा फिर भी पूरब की लाली पहचान ,
चिड़ियों के उठने से पहले खाट छोड़ उठ गया किसान !!

मुझसे शाहो के कसीदे नहीं पढ़े जाते
मैं किसान हूँ भूख का इंतेज़ाम लिखता हूँ
मुझे शीश महल बनाने नहीं आते
मैं भूमिपुत्र हूँ मिटटी से ग़ज़ल लिखता हूँ !!

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

टॉप ट्रेंडिंग

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...

अयोध्या जिनका धाम हैं, राम जिनका नाम हैं,मर्यादा पुरुषोत्तम...

राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : Rajasthan Day 2022...