कुमार विश्वास की टॉप शायरियां । Kumar Vishwas Top Shayari in Hindi

अपनी दुनिया, अपनी धुन में
खो जाऊं तो क्या होगा ?
जैसी तुम हो, मैं भी
वैसा हो जाऊं तो क्या होगा?

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है,
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है.
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है,
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है.

सोचता हूँ कि
उसकी याद आख़िर
अब किसे
रात भर जगाती है ?

मोहब्बत का मज़ा तो,
डूबने की कशमकश में है !!
जो हो मालूम गहरायी,
तो दरिया पार क्या करना !!

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

पल पल दिल के पास लिरिक्स । Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

पल पल दिल के पास, तुम रहती होजीवन मीठी...

कहानी सुनो लिरिक्स । Kahani Suno 2.0 Lyrics in Hindi

कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँमुझे प्यार हुआ था, इकरार...

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं – Chiz, Dil, Bhul Par Gulzar Shayari

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,हम भूल गए हैं...

टॉप ट्रेंडिंग

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...

अयोध्या जिनका धाम हैं, राम जिनका नाम हैं,मर्यादा पुरुषोत्तम...

राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : Rajasthan Day 2022...