Matlabi Duniya Quotes in Hindi: आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम मतलबी दुनिया और यहाँ के मतलबी लोगों, रिश्तों, और प्यार से जुड़ी matlabi duniya quotes in hindi, selfish people quotes in hindi, selfish love quotes in hindi लेकर आए हैं। ये मतलबी दुनिया कोट्स, स्टेटस, और शायरी के मतलबी लोगों और रिश्तों की कड़वी असलियत को सामने लाएंगे और आपको इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
140+ Matlabi Duniya Quotes In Hindi: मतलबी दुनिया कोट्स, स्टेटस, शायरी
तो दोस्तों, यह रहे हमारे चुनिंदा खास और जबर्दस्त Matlabi Duniya Quotes in Hindi जो मतलब के रिश्तों, लोगों, और प्यार के असली चेहरे को सामने लायेंगे और आपको इनसे दूर रहने का सबक भी देंगे।
Matlabi Duniya Quotes in Hindi
1. दुनिया में लोग बहुत अच्छे हैं, सिर्फ अपने मतलब तक।
2. तन्हा जिंदगी में बस इंटरनेट का सहारा है, वरना मतलबी दुनिया में कौन हमारा है।
3. इस स्वार्थी दुनिया में जीना है तो नींद में भी पैर हिलाते रहो, वरना लोग मरा हुआ समझकर जलाने में देर नहीं लगाएंगे।
4. इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे, तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किए जाओगे।
5. पहले तो बस सुना था, तुमसे मिलकर जाना, दुनिया कितनी मतलबी है।
6. दुनिया अपने मतलब के लिए आपके आगे हाँथ-पैर सब जोड़ती है, और वक्त आने पर मतलब के दिये आपका हाँथ-पैर भी तोड़ देती है।
7. इस मतलबी ज़माने में कौन किसी का होता है, सब अपने मतलब की बातें सोचता है।
8. दुनिया में लोग अपने मतलब के लिए आपके सामने तारीफों के पुल बांधते हैं और आपके पीछे पीछे बुराइयों की खाई खोदते हैं।
9. इस मतलबी दुनिया की क्या कहें, यहां तो रिश्ते भी रेत की तरह फिसलते हैं।
10. कोई कहता है दुनिया प्यार और भरोसे से चलती है, कोई कहता है दुनिया पैसे इमानदारी से चलती है, मगर सच तो यह है कि दुनिया मतलब से चलती है।
11. मतलब से भरी इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, इसकी गवाही बुढ़ापा देता है।
12. दिखावे की जिंदगी में चिकनी चुपड़ी बातों से, फितरत का पता नहीं चलता; अंदर क्या है बाहर क्या है पता नहीं चलता।
13. बिना मतलब के इस दुनिया में कोई किसी का भला नहीं करता।
14. अपने दुख में अपना सारथी खुद बनिए, क्योंकि इस मतलबी दुनिया में कोई किसी का कृष्णा नही होता।
15. है मतलब जहां तक, लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक।
16. अगर मिलना ही है तो क़द्र करने वालो से मिलो, मतलबी लोग तो खुद तुमसे मिलने आएंगे।
17. दुनिया का उसूल है, जब तक काम है तब तक नाम है वरना दूर से ही सलाम है।
18. मतलबी दुनिया में मतलब एक अफ़साने हैं, ज़रूरत पड़े तो लोगों के पास सिर्फ़ बहाने हैं।
19. पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर, अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।
20. मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे, हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे।
Matlabi Selfish Duniya Quotes in Hindi
1. गिरगिट महौल देखकर रंग बदलता है और इंसान मौका देखकर।
2. तुम्हारा काम तब तक है जब तक तुम काम के हो।
3. ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढिए, इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंड लेंगे।
4. जब तक जेब मे है पैसे, लोग पूछेंगे आप हैं कैसे।
5. मतलब है तो रिश्ता है, वरना इस फरेबी जमाने में कौन किसको पूछता है।
6. मतलबी होना तो इंसान की फितरत है, आरिश रूक जाने के बाद तो छतरी भी बोझ लगने लगती है।
7. मतलब की इस दुनिया में, जो जैसा दिखता है, असल मे वो वैसा होता नहीं।
8. स्वार्थी व्यक्ति एक मीठे जहर के समान होता है, जो अपना असर धीरे – धीरे करता है।
9. ज्यादा अच्छा बनोगे, तो ज्यादा इस्तेमाल किए जाओगे।
10. अंधा प्यार तो एक ज़माने में हुआ करता था, आजकल तो प्यार पैसा देख कर होता है।
11. इस दुनिया की एक ही रीत है, जिससे मतलब उसी से प्रीत है।
12. जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
13. मतलबी जहां में तलाश करो अपनों की, अक्सर गैर वफ़ा कर जाते हैं।
14. बिना स्वार्थ के तो इंसान ईश्वर से भी रिश्ता नहीं रखता, ईक्कीस रुपये के प्रसाद में पूरी दुनिया की लालसा रखता है और वो भी चढ़ायेगा काम पूरा होने के बाद।
15. मतलब की इस दुनिया में भरोसा कौन करे, अपनों ने ही जब दगा दे दी।
16. जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वो कभी किसी का नहीं हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान।
17. चालाकी, चतुराई, और बेशर्मी के मिश्रण को आजकल होशीयारी कहते हैं।
18. जब बात जरुरत की हो, तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है।
19. कुछ लोग अपनेपन का ढोंग दिखाते हैं, जब काम होता है तो नज़र नही आते हैं।
20. मतलबी दुनिया से मेरा एक सवाल है, कोई बता दे वफ़ा करने वालों का क्या हाल है।
Matlabi Selfish People/Log Quotes in Hindi
1. वक़्त आपको बता ही देता है की लोग क्या थे और आप क्या समझते थे।
2. अपने आप को लोगों पर सोच समझकर खर्च किया करो, मतलबी लोग मतलब निकालकर आपको पहचानने से इंकार कर देंगे।
3. पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ, धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते हैं।
4. विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है, मतलबी लोग की फितरत है, की वो अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते है।
5. दुनिया में लोग बहुत मतलबी हैं, थोड़ा सा प्यार दिखाकर पूरी जिंदगी खराब कर देते हैं।
6. मतलब है तो ज़िक्र है, वरना किसको किसकी फिक्र है।
7. भरोसा उठ गया है हर एक इंसान से, कोई बात भी करने आए तो मतलब कि बू आती है।
8. अपने मतलब के लिए लोग आपके आगे पीछे घूमते है, और अपना मतलब निकलते ही आपसे दो कदम आगे निकल जाते हैं।
9. मतलबी लोगों की ये पहचान है, जो अपनों का ना हुआ वो किसी का नहीं होता।
10. यह तो मतलबी दुनिया है, यहां लोग काम पड़ने पर रिश्ते निभाते हैं और फिर अजनबी बन जाते हैं।
11. वक्त कहाँ है किसी के पास, जब तक कोई मतलब न हो खास।
12. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है जो आपको अपने मतलब में याद करते हैं, मशवरो में नहीं।
13. मतलबी लोगों की मीठी बात, सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात।
14. इतना तो सर्दियों में टेंपरेचर भी नीचे नहीं गिरता, जितना यहां इंसान गिर जाया करते हैं।
15. मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है, मैने कभी किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखा।
16. दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
17. कुछ लोगों का तो अंदाज ही निराला होता है, जब उन्हें कोई काम पड़ता है तभी उन्हें हमारी याद आती है।
18. मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।
19. जो मीठेपन का लेप चढ़ाकर प्यारी बातें करते हैं, वो अपना मंथरा वाली रंग कब दिखा दें इसका पता नहीं चलता।
20. हमने भी सीख लिया है लोगों से, की कैसे रंग बदलना है।
Matlabi Relationship Selfish Quotes in Hindi
1. एक बात तो हम अच्छे से जान गए अब, की हर रिश्ते का मतलब बस मतलब ही होता है।
2. तराजू पर तोलकर निभाए जाने वाले रिश्ते बिकाऊ होते हैं।
3. मतलब का भार काफी ज्यादा होता है तभी तो मतलबी निकलते है तो रिश्ते हल्के हो जाते हैं।
4. हमने हर रिश्ते को मौका दिया, और हर रिश्ता भी बस मौके की तलाश में था।
5. जब बुरे हों हालात तो अपना कौन, पराया कौन साथ रहता है, कौन छोड़ के चला जाता है, इसका पता चलता है।
6. जमाना बहुत खराब है, अब लोग मतलब के लिए रिश्ते बनाने लगे हैं।
7. हर रिश्ते के टूटने के पीछे कोई मंथरा जैसी रिश्तेदार आज भी इस दुनिया में व्याप्त है।
8. लोग बस सबसे मतलब रखते हैं, रिस्ता और इंसानियत अब मायने नहीं रखती।
9. रख लो कितना भी लगा कर दिल से, मतलबी रिश्ते मतलब पूरा हो जाए तो उड़ ही जाया करते हैं।
10. बहुत स्मार्ट हो गए हैं लोग, रोश्ता वहीं तक रखते हैं जहाँ तल मतलब होता है।
11. जमाना सिर्फ मतलब का रह गया है, यहां कद्र रिस्तो की नही बल्की मतलब की होने लगी है।
12. पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे, अब तो लोग बात भी मतलब से करते हैं।
13. बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते हैं।
14. जब तक पैसा है तेरे पास, तब तक मतलबी लोगों का है तू खास।
15. रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला है कुछ लोगों ने, अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है।
16. चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं, रिश्तों की हकीकत वक्त आने पर पता चलता है।
17. रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं, फ़र्क सिर्फ इतना है, कोई दिल से निभाता है तो कोई दिमाग से।
18. बड़े वफ़ादार हैं आजकल कि रिश्ते, याद हम न करे तो वो कोशिश भी नहीं करते।
19. कलयुग की इस दुनिया में कदर उसकी नहीं होती जो दिल से रिश्ता निभाते हैं, बल्की कदर तो उनकी होती है जो सबसे ज्यादा दिखावा करते हैं।
20. बड़ा शौक था हमें रिश्ते निभाने का, होश तो तब आया जब हर रिश्ते को मतलबी पाया।
Matlabi Selfish Love Quotes in Hindi
1. कोई किसी का खास नहीं होता…लड़कियां तो तभी रिप्लाई करती है जब उनका टाइम पास नहीं होता।
2. इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ एक दिखावा है।
3. कुछ लोग आपसे सिर्फ इतनी मोहब्बत करते हैं, जितना आपको इस्तेमाल कर सके, जहाँ उनका मतलब खत्म हो जाती है, वहां उनकी मोहब्बत भी खत्म हो जाती है।
4. दिल तोड़ा मेरा कोई बात नहीं, गलती तुम्हारी नहीं मेरी थी क्योंकि भरोसा मैंने किया था तुमने नहीं।
5. ये दुनिया है, यहाँ लोग दिल से नहीं जरूरत से प्यार करते हैं।
6. जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ, उसी ने आज अकेला छोड़ दिया।
7. इश्क भी मतलबी है, अब मुनाफ़ा देखकर पलटी मार जाता है।
8. मानता था दुनिया के लिए कीमती होगा मेरा प्यार, वहम था मेरा, मतलबी निकला यह सारा संसार।
9. ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये मतलबी दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता हैं।
10. ख्वाबों के इस शहर मे मैने थामा था तेरा हाथ, आज तुमने अपने मतलब के लिये छोड़ दिया मेरा साथ।
11. कुछ अपने ऐसे मिले थे जो गैरों का मतलब बता गए।
12. मोहब्बत का हुनर अब आता किसे है यहां, अपने स्वार्थ में मतलब से की हुई बातों को ही अब इश्क़ कह देते हैं लोग।
13. मतलब से मिलने वाले क्या जाने मिलने का मतलब।
14. नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया, वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।
15. जो मतलब के होते हैं, उनसे मैं कोई मतलब नहीं रखता।
16. मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है, धोखा वहीं देता है जिस पर भरोसा होता है।
17. जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है, मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है।
18. जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ, उसी ने आज अकेला छोड़ दिया।
19. हम उनसे प्यार करते रहे और वो हमारे जज्बतों से खेलते रहे, और हम है कि उनपे मरते रहे; हम समझ ही न सके प्यार भी झूठा यार भी झूठा।
20. जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही बड़ा मतलबी और खुदगर्ज़ निकला।
Matlabi Selfish Friendship Quotes in Hindi
1. मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे अच्छा सिला दिया, मेरे बुरे वक्त में हर किसी ने मुझे भुला दिया।
2. सब मतलब की यारी है, यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारि है।
3. दोस्ती करने से पहले दोस्त को आज़माना चाहिए, यहाँ दोस्ती के नाम पर लोग बर्बाद कर दिया करते हैं।
4. अब दोस्ती वालों का जमाना गया यारों, ये मतलबी लोगों का दौर है।
5. न जाने यह कैसा मतलब का दौर है, यहाँ पैसे के जरिए लोग दोस्ती के रिश्ते निभा रहे हैं।
6. कुछ लोग दोस्ती का मतलब सिर्फ अपने फायदे से समझते हैं।
7. सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है, वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।
8. लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है, अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे है।
9. दोस्ती में भी मतलब ढूंढ लिया लोगों ने, अब नहीं बचा सच्चाई का कोई मोल।
10. हम दोस्ती में मजबूर होकर दोस्त को मौका देते रहे, फिर भी हमें दोस्त कहने वाले आखिर धोखा ही देते रहे।
11. जब अपना वक्त पड़ता है, तो मतलबी दोस्त भी यार बन जाते हैं।
12. पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे, अब तो लोग बात भी मतलब से करते है।
13. रिश्ते पक्के बनाओ पर स्वार्थी यार ना बनाओ।
14. चेहरे का रंग देख कर दोस्त मत बनाना, तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं।
15. दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे, जब तक हम उनके काम आते थे।
16. जरा संभल कर रहना यारों, तारीफों के पुल के नीचे, मतलब का दरिया बहता है, जरूरत पड़ने पर हर कोई सलाम कहता है।
17. जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है, तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है।
18. जिनको कभी हमने चलना सिखाया था, आज वही हमारे पैर काट रहे हैं।
19. पहले लोगों ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है; अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैं।
20. ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ बदलती हो।
Matlabi Duniya Shayari Quotes in Hindi
1. इस मतलब की दुनिया में कोई किसी का खास नहीं होता,
लोग तभी याद करते हैं जब उनका टाइम पास नहीं होता।
2. कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता है दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब अजमाया तो पता चला की,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है।
3. ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला,
बस हर एक मोड़ पर एक मतलबी यार मिला।
4. कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है,
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है,
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो,
मगर उस मतलब के लिए हमें क्यों अपना मानते हो।
5. मतलब की यह दुनिया है मतलबी हर इंसान,
यहां शरीफ चेहरों के अंदर छुपा बैठा है शैतान।
6. मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं,
ये शहर में रहने वाले।
7. मतलब की दुनिया है मतलब से पूछते हैं,
जो बिना मतलब पूछे ऐसे इंसान कहाँ मिलते हैं।
8. कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
9. मतलबी है यह दुनिया मैं इससे दूर रहता हूं,
फूलों की तरह अपनी मस्ती में चूर रहता हूं।
10. अपने मतलब के लिये लोग कितना बदल जाते हैं,
अपनों को पीछे धकेल कर आगे निकल जाते हैं,
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
लाशों पर पाँव रखकर आगे निकल जाते हैं।
11. मतलबी निकली दुनिया जिसे मैं देर से जान पाया,
कमजोरी थी मेरी, सभी को अपना कहता चला आया।
12. कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फाएदे की लगी बीमारी हैं,
स्वार्थ से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।
13. मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।
14. गर्म चाय भी देती है,
एक सीख हरदम,
मतलबी है दुनिया बहुत,
फूंक फूंक कर रखना कदम।
15. मेरी दुनिया का हर एक शख्स मतलबी निकला,
बस मेरा एक आईना था, बस वही वफ़ादार निकला।
16. कभी मकसद कभी चाल,
कभी मंसूबे यार होते हैं,
ये वो दौर है जिसमें,
नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं।
17. इस कलयुग की दुनिया की यह है सबसे बड़ी बीमारी,
सबको है एक दूसरे से बस मतलब की ही यारी।
18. किसी के मीठे बोल है,
किसी के नियत में झोल है,
साहब ! ये दुनिया गोल है,
यहाँ सबके डबल रोल है।
19. मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है पर पिलाती जहर है।
20. लोग तन्हा हो गए हैं फिर से अब,
तो हमारा साथ मांग रहे हैं,
छोड़ दिया लोगों ने उनका हाथ,
तो फिर से हमारा हाँथ मांग रहे हैं।
Conclusion
दोस्तों, यह थे हमारे चुनिंदा 140 खास और जबर्दस्त Matlabi Duniya Quotes in Hindi जो मतलबी दुनिया, मतलब के रिश्तों, लोगों, और प्यार के असली चेहरे को दुनिया के सामने लाने में आपकी मदद करेंगे और आपको इनसे दूर रहने का सबक भी देंगे।
आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट Matlabi Duniya Quotes in Hindi बहुत अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करें और इसी तरह की Quotes in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।