पल पल दिल के पास लिरिक्स । Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल …

हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल …

कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल …

तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल …

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं – Chiz, Dil, Bhul Par Gulzar Shayari

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,हम भूल गए हैं...

बा मुश्किल है – Mushkil, Gavara, Dil, Gujara Par Sad Shayari in Hindi

बा मुश्किल हैये गवारा करनादिल से उतरे हुए लोगों...

आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली लिरिक्स । Aayi Hai Diwali Suno Ji Gharwali Lyrics in Hindi | Diwali Song

मेरे सजना फटाका फूटने वाला है(दे ताली)आई है दिवाली,...

टॉप ट्रेंडिंग

कहने की जरूरत नहीआना ही बहुत हैंमाँ काली के...

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ासमेटेगा मुझको तू बता...

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...