काश जिंदगी को भी एक ऐसा
कैमरा मिल जाए,
जो गमों को धुंधला कर दे
और खुशियों को निखार दे.
ऐ दोस्त,फोटोग्राफी भी जिन्दगी की तरह होती है,
फोटो और सफलता मेहनत करने के बाद ही अच्छी मिलती है.
फोटोग्राफी का हुनर बेशक आजमाओ,
मगर इसका मतलब ये नही कि छत से कूद जाओ।
अगर आपको प्रकृति की खूबसूरती देखनी है
तो एक अच्छा फ़ोटोग्राफ़र बन जाइये।
फोटोग्राफर का जिनता साफ मन होता है,
वह उतना ही सुंदर फोटो खीच पाता है.
फोटोग्राफर वो जादूगर होता है
जो किसी खास पल को
अपने कैमरे में कैद कर
खुशियों का आकार देता है।
कभी-कभी जिस सुंदरता को
हमारी नजरें नहीं देख पाती
उसे कैमरे की नजर देख लेती है