राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : Rajasthan Day 2022 Wishes, Poster, Design, Quotes, Status in Hindi for Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter ( Rajasthan Diwas Ki Hardik Shubhkamanaye Psoter, Badhai Sandesh, SMS, Greetings, Thoughts in Hindi )
सुनहरी माटी, बहुरंगी परिधान, जोशीले गीत, जिंदादिल नृत्य, प्राचीन लोक परंपराओं, आध्यात्मिक अनुभूति, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध हस्तशिल्प व स्थापत्य कला तथा वीर व शौर्य की की धरती राजस्थान के स्थापना पर्व राजस्थान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी को गौरवपूर्ण इतिहास के धणी, वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
जन्म मिला जिस मिट्टी पर
उस मिट्टी का आभारी हूं।
स्वर्ग से सुन्दर है राजस्थान मेरा
और में गर्वित मारवाड़ी हूँ।।
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सोने री धरती जठै
चाँदी रो आसमान
रंगरंगीलो रस भरियो
म्हारो प्यारो राजस्थान
RajasthanDiwas पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। मरुधरा का कण-कण वीरता-भक्ति-सेवा की गौरव-गाथा कहता है। देश की प्रगति में #राजस्थान का अग्रणी योगदान है। प्रार्थना है कि यह स्वर्णिम यात्रा सदैव जारी रहे।
वीरों की भूमि, गौरवमयी इतिहास और अपनी संस्कृति के लिए विख्यात राजस्थान के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं