रंग पंचमी(Rang Panchami) का त्योहार होली के पांचवे दिन मनाया जाता है, इस दिन रंग, गुलाल और पानी से होली खेलते हैं. रंगों का यह त्यौहार खासतौर पर उत्तर एवं मध्य भारत में खेला जाता हैं. यहाँ की संस्कृति में इन त्योहारों की छवि दिखाई देती हैं. उत्तर भारत में रंगों की धूम फुलेरा दूज से ही शुरू हो जाती हैं, जो कि रंगपंचमी तक चलती हैं. रंगों के इस त्यौहार को भी बुराई पर जीत के रूप में देखा जाता है और उत्साह से मनाया जाता है. 2022 में रंग पंचमी का त्यौहार 22 मार्च को मनाया जाएगा.
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गजब की थी होली
अब रंग पंचमी पर रंग बरसे
इतनी खुशियां मिले आपको
कि दुनियां आपसे मिलने को तरसे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगो से सजे सभी का द्वार
किशन कन्हैया बंसी बजाये
हो जगत उद्धार
शुभ हो रंगपंचमी का त्यौहार