भारतीय सनातन परंपरा के संवाहक सप्त ऋषियों के आदर्शों एवं मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देने वाले पर्व ऋषि पंचमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः
दहन्तु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नम:
अन्न-अक्षर, औषधि, मानवीय मूल्यों, अध्यात्म सम्पदा के संवाहक-संपोषक व अभिरक्षक सप्तर्षि ऋषियों के पावन-पवित्र पर्व #ऋषिपंचमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
समस्त देशवासियों को ऋषि पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सनातन परंपरा के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने वाले इस प्रेरणा-पर्व पर हमारी संस्कृति व मूल्यों के संवाहक ऋषि-मुनियों को सादर नमन करता हूं।