सरफ़रोशी की तमन्ना – Sarfaroshi Ki Tamanna Lyrics in Hindi | Ram Prasad Bismil

सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बाज़ु-ए-क़ातिल में है

एक से करता नहीं क्यूँ
दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे
वो चुप तेरी महफ़िल में है

ऐ शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत
मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा
ग़ैर की महफ़िल में है

वक़्त आने दे बता देंगे
तुझे ऐ आसमान,
हम अभी से क्या बतायें
क्या हमारे दिल में है

खैंच कर लायी है सब को
क़त्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट
कूच-ए-क़ातिल में है

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

टॉप ट्रेंडिंग

कहने की जरूरत नहीआना ही बहुत हैंमाँ काली के...

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ासमेटेगा मुझको तू बता...

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...