नीचे गिरे सूखे पत्तों पर
अदब से चलना ज़रा
कभी कड़ी धूप में तुमने
इनसे ही पनाह माँगी थी
यह भी पढ़ें – विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश

कुछ पल बैठा करो बुजुर्गों के पास
हर चीज गुगल पर नहीं मिलती

देखना कभी नम ना हो
घर के बुज़ुर्गों की आँखें
छत से पानी टपके तो
दीवारें कमज़ोर होती हैं