यादें वो जो सबसे अच्छी हैं – Poem on School Life by Lavishka Khatik

वो जो बीती पुरानी बातें हैं।
कहां वो हम सब भूलने वाले हैं।।

यादें वो जो सबसे अच्छी हैं।
वो ही तो स्कूल की यादें हैं।।

वो खेलना, पढ़ना, बातें करना,
वो मस्ती और गुरुजनों की डांट।
सबकी हां में हां और वो सारे काम
स्कूल के वो दिन कैसे भूल पाएंगे।।

यहां से जो चले जायेंगे तो
सारी यादें समेट कर ले जायेंगे।
यादें वो जो स्कूल से जुड़ी हुई
उन्हें दिल में बसाकर ले जाएंगे।।

  • लविष्का खटीक ( Lavishka Khatik ) , Udaipur Rajasthan

अन्य टॉपिक चुने - Hindi Shayari, Quotes, Lyrics, English News, Hindi News, Web Development, IT Services, SEO

यह भी पढ़ें

टॉप ट्रेंडिंग

कहने की जरूरत नहीआना ही बहुत हैंमाँ काली के...

बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ासमेटेगा मुझको तू बता...

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर । Ram Navami Ki...