वो जो बीती पुरानी बातें हैं।
कहां वो हम सब भूलने वाले हैं।।
यादें वो जो सबसे अच्छी हैं।
वो ही तो स्कूल की यादें हैं।।
वो खेलना, पढ़ना, बातें करना,
वो मस्ती और गुरुजनों की डांट।
सबकी हां में हां और वो सारे काम
स्कूल के वो दिन कैसे भूल पाएंगे।।
यहां से जो चले जायेंगे तो
सारी यादें समेट कर ले जायेंगे।
यादें वो जो स्कूल से जुड़ी हुई
उन्हें दिल में बसाकर ले जाएंगे।।
- लविष्का खटीक ( Lavishka Khatik ) , Udaipur Rajasthan